The Khabrilal News India Desk: मां शारदा देवी धाम मंदिर में नववर्ष पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गुजरते साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ही बड़ी संख्या में भक्त कतार में पहुंच गए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। चारो तरफ चाकचौबंद व्यवस्था रही ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो सके। मंदिर की निगरानी करीब चार सैकड़ा से अधिक पुलिस जवानों के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। मंदिर मार्ग परिसर से लेकर आने-जाने वाले मार्ग में भी पुलिस जवानों की तैनाती रही।

मां शारदा धाम 52 शक्तिपीठों में एक माना जाता है। त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा देवी के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। हर साल नववर्ष में लाखों की तादाद में भक्तगण दर्शन करने पहुंचते हैं। मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए तमाम भक्त 1063 सीढ़ियां से चढ़ कर जाते हैं। वहीं हजारों लोग रोपवे का उपयोग कर दर्शन करने पहुंचे।

ठंड के चलते जलाए गए अलाव
पिछले दो दिनों की बरसात और अब शीत लहर के बीच नव वर्ष का काम आगाज हुआ। मां शारदा देवी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। मैहर जिला बनने के बाद अब मैहर मंदिर समिति के प्रशासक कलेक्टर को बन चुके हैं। ऐसे में मैहर जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नए वर्ष में पार्किंग व्यवस्था,ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर रानी बाटड़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया।