All India Volleyball Tournament : मैहर जिले के रामनगर के आज़ाद मैदान में चल रहे अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुद्धवार से शुरु हो गया है

MP News In Hindi : इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मुकाबला दिल्ली और रायपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में रायपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 25/11 और दूसरा सेट 25/09 से अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले के मुख्य अतिथि रामनगर के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता पार्षद सुनील बंशल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य भारती सिंह, पूर्व जनपद सदस्य मिथलेश सिंह और सुदर्शन पटेल सहित कई ग्रामीण दर्शक भी मौजूद रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला बनारस और भोपाल की टीमों के बीच हुआ,जिसमें बनारस की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 25/19 और दूसरा सेट 25/20 से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि नगर परिषद अमरपाटन के अध्यक्ष समर सिंह रहे,जबकि अध्यक्षता पार्षद रामलाल साकेत ने की। दर्शकों ने खिलाड़ियों के खेल कौशल और रणनीतियों की भरपूर सराहना की। इसके तुरंत बाद तीसरा मैच आगरा और दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आगरा की टीम ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए पहला सेट 25/08 और दूसरा सेट 25/06 से अपने नाम किया। इस मैच की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती भारती मिथलेश सिंह रही, जबकि अध्यक्षता गुलवार गुजारा सरपंच श्रीमती किरण सुधीर सिंह ने की। इसे ठीक बाद के चौथे मुकाबले में पानीपत और पूना की टीमे आमने-सामने थी। इस मुकाबले मे जबरदस्त खेल देखने को मिला। इस मैच को पानीपथ की टीम ने पहले सेट मे 25/15 और दूसरे सेट मे 25/18 से जीत दर्ज की मैच के मुख्य अतिथि एडवोकेट उदय सिंह चंदेल रहे, जबकि अध्यक्षता लक्ष्मी कुशवाहा जी ने की। इसके बाद का मैच हरियाणा और रायपुर के बीच खेला गया इस मैच को रायपुर की टीम ने पहले सेट में 25/11 और दूसरे सेट में 25715 जीता इस मैच की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य हरीशकांत त्रिपाठी रहे जबकि अध्यक्षता प्रतिमा गुप्ता ने की वही इसके बाद का मैच बनारस और पानीपथ के बीच खेला गया जिसमे बनारस की टीम ने पहले सेट मे 25/22 और दूसरे सेट में 25/20 से जीत दर्ज की इस मैच के मुख्य अतिथि रामनगर जनपद पंचायत के सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति रहे जबकि अध्यक्षता नायब तहसीलदार ललित धार्वे रहे इसके बाद का मैच पुणे और भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भोपाल की टीम विजयी रही इस मैच के मुख्य अतिथि रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी रहे।

टूर्नामेंट के आयोजक कैलाश मिश्रा दीपू नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा दिवाकर सिंह और जीतेंद्र सिंह ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए अपनी भूमिका निभाई। मैच के रेफरी श्रीकांत पांडेय, नीतेश शर्मा, विनोद शर्मा और सूर्यकांत पांडेय ने न्यायसंगत फैसले लिए। स्कोरर की भूमिका उपेंद्र सिंह और पुष्पराज सिंह ने निभाई, जबकि स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी परीक्षित सिंह पर थी। लाईन जज के रूप में रामरहीस यादव धर्मेंद्र सेन, अनिल दहायत और अमित सिंह राजेश सिंह मौजूद रहे। कमेंट्री की कमान अजेन्द्रनाथ पांडेय और मनोज गर्ग ने संभाली, जिससे दर्शकों को खेल की हर बारीकी समझने में मदद मिली। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अगले दौर के मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
