The khabrilal News India: दिनदहाड़े वशीकरण के खेल का शिकार हुई एक महिला ने दो बदमाशों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे ठग लिया। घटना के बाद आरोपी गहनों और नकदी के साथ फरार हो गए। महिला ने इस मामले की शिकायत दूसरे दिन पुलिस थाना मे दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।घटना के अनुसार महिला सरोज पटेल पति वीरेंद्र पटेल जो कोरवारा की निवासी है,गुरुवार को मैहर बाजार से सामान खरीदने आई थी। इस दौरान दो युवक पीछे से आकर उन्हें धक्का देते हैं जिससे महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। इसके बाद आरोपी उसे चण्डी देवी मंदिर ले गए,जहा उन्होंने पहले महिला का मंगलसूत्र और फिर सोने के कान के झुमके उतरवा लिए। साथ ही पर्स मे रखे हुए दो हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद दोनों आरोपी महिला को चण्डी देवी मंदिर से सिविल अस्पताल के लिए ऑटो में बैठाकर छोड़ गए और वहां से गायब हो गए।

घर पहुंच महिला ने परिवार को बताई आप बीती
घर पहुंचने के बाद महिला को जब होश आया तो उसने परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद, महिला ने शुक्रवार को मैहर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि ठगी के आरोपियों का पता लगाया जा सके।मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।