वीडियो कॉल पर घर का हाल देखने के बाद दी गई पुलिस को सूचना
महफूज खान:सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और गहने पार कर दिए। फिलहाल इस मामले में पुलिस को फोन पर शिकायत की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है, विस्तृत एफआईआर झा परिवार के वापस आने पर होगी।
बताया जाता है कि पीडि़त विनीत झा अपने परिवार के साथ मथुरा वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर गए थे। दो दिन पहले वह घर में ताला बंद कर घूमने के लिए गए थे, वहीं बीती रात अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। इसके अलावा कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।

वापसी के बाद होगा चोरी का सही मूल्यांकन
पुलिस ने बताया कि विनीत झा के घर पर हुई चोरी के संबंध में अभी वास्तविक रुप से कुछ नहीं कहा जा सकता। वापसी के बाद ही सही स्थिति का आंकलन हो सकेगा। उसके आधार पर केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया जाएगा।