The Khabrilal News India Desk: मैहर जिले के रामनगर विकासखंड में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। वन्यजीवों के शिकार के लिए बिछाए गए 13 जिंदा बमों को बम स्क्वॉड की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। यह घटना न केवल वन्यजीवों बल्कि ग्रामीणों के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी। घटना के सम्बंध मे रामनगर थाना पुलिस ने बताया है की घटना रामनगर ब्लाक के कुबरी नौघटा सोन नदी के पास की है, जहां शिकारियों ने जंगली जानवरों को फंसाने के लिए ये बम बिछाए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में विस्फोटकों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और 13 जिंदा बम बरामद किए। इन बमों को डिफ्यूज कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। और जांच में खुलासा हुआ है कि यह विस्फोटक वन्यजीवों को शिकार करने के उद्देश्य से लगाए गए थे। बीते रविवार यहा चरने पहुंचे गोवंश बम धमाके का शिकार हुए तब घटना का खुलासा हुआ इसके बाद रामनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो शिकारियों के गिरोह से जुड़ी हैं।
रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने thekhabrilal.in की टीम को जानकारी देते हुए बताया की मौके से 13 जिंदा बम बरामद किए हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।”

इस घटना ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जंगलों में शिकारियों की ऐसी गतिविधियां न केवल वन्यजीवों बल्कि ग्रामीणों और पशुओं के लिए भी खतरनाक साबित हो रही हैं।
यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाता है।