Accident Mp: मैहर जिले की रामनगर तहसील के बरहा टोला में अनियंत्रित बोलेरो वाहन नहर में समा गई। हादसे के वक्त वाहन में केवल चालक मौजूद था। जो फिलहाल लापता है। उसकी पहचान सुहिला गांव निवासी मोतीलाल कुशवाहा बताई गई है।
जानकारी के अनुसार वे गांव से बुकिंग लेकर रीवा गए थे और देर रात वापस लौटते समय उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। घर से करीब 3 किलोमीटर पहले ग्राम बरहा टोला के पास उनकी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में समा गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। नहर के गहरे पानी और तेज बहाव के कारण वाहन का कोई स्पष्ट पता नहीं चल रहा था। देर रात तक पुलिस व गोताखोरों की टीम ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, बावजूद इसके अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्राइवर बोलेरो के अंदर था या हादसे के समय बाहर निकल पाया था।

नहर के दोनों किनारों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर तलाश को और तेज कर दिया है। गोताखोरों को गहरे हिस्से में भेजा गया है, जबकि क्रेन और रस्सों की मदद से भी वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर वाहन के फिसलकर पानी में गिरने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद हैं और लगातार मोतीलाल कुशवाहा की सुरक्षित मिलने की उम्मीद में खोज अभियान को देख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नहर में पानी का दबाव ज्यादा होने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है, लेकिन खोज जारी है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मशीनों की मदद से वाहन और चालक के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। वही प्रशासनिक अमले ने नहर को बंद करवा दिया है और अब नहर बंद होने के बाद जैसे ही पानी धीरे-धीरे कम होगा वैसे ही बोलेरो वाहन के मिलने की संभावना है। घटना से क्षेत्र में गहरे तनाव का माहौल है।





