The Khabrilal News India Desk: मैहर जिले के बहुचर्चित जीजा-साला अपहरण कांड में शामिल दो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल और सात नग जिंदा कारतूस बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ पन्ना जिले के अलग-अलग थानों में अपराध भी कायम हैं। आरोपी मनोज पिता रामसेवक कुशवाहा 33 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना अमानगंज (Amanganj panna) और सोनू उर्फ रावेंद्र पिता हलकाई कुशवाहा 20 वर्ष निवासी इटवा मड़ैय्यन थाना कोतवाली है। दोनों आरोपी थाना अमरपाटन जिला मैहर में अपराध क्रमांक 604/24 धारा 140(3), 309 (6) बी एन एस के मामले में वांटेड हैं। पन्ना एसपी साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 2 देशी पिस्टल 07 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 52 हजार रूपये है। इसके अलावा लूटी गई मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स कीमती करीब 60 हजार रूपये, सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 01 लाख रूपये एवं 4 मोबाइल (2 एन्ड्रायड और 02 की-पैड) कीमती करीब 20 हजार रूपये का जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पन्ना जिले के अमानगंज थाने में अपराध क्रमांक 683/24 धारा 115(2), 309(4), 125 बीएनएस 25/27 आम्र्स एक्ट, थाना सिमरिया के अपराध क्रमांक 13/25 धारा 309(6)311, 331(8), 332(ख) बीएनएस और थाना कोतवाली पन्ना (Kotwali Panna)के अपराध क्रमांक 21/25 धारा 331(4) 305बीएनएस में आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

क्या था मामला
ज्ञात हो कि अमरपाटन थाना क्षेत्र से जीजा साले का कट्टे की नोक पर अपहरण हुआ था। 16 दिसंबर की दोपहर 3:30 बजे अमरपाटन के ब्लॉक कॉलोनी स्थित प्लाट से इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी पिता बाबूलाल त्रिपाठी निवासी पतेरी और मयंक चतुर्वेदी निवासी माधवगढ़ का अपहरण हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज कुशवाहा अभी भी फरार है। जबकि सिद्धांत पंडित सहित अब्दुल तथा अख्तर नाम के व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।