मार्कंडेय घाट पर आयोजित संक्रांति मेले में शामिल होने जाते समय हादसा
Accident: मैहर जिले के मार्कंडेय तट पर आयोजित मकर संक्रांति मेेले में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार हो गए। कुदना घाट के पास ट्राली पलटने से उसमें सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन घायलों को जिला अस्पताल सतना और दो की रीवा के लिए रेफर किया गया है। वहीं सामान्य रुप से जिन्हें चोंट है उनका प्राथमिक इलाज रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
बताया जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर श्रद्धालु संक्रांति मेले में शामिल होने के लिए मार्कंडेय आश्रम की ओर जा रहे थे। जैसे ही कुदना घाट के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्राली पलट गई। इस दौरान उसमें सवार एक बच्चा सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पूर्व नप अध्यक्ष घायलों से मिले
कुदना घाट के पास ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल सहित तमाम समाजसेवी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। बताया जाता है कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली। आरक्षक राजेश यादव अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बीएमओ डॉक्टर अलोक अवधिया,डॉ विनय कुमार रवि, डॉ अमित कुमार पटेल ने सभी का इलाज किया।

पांच गंभीर घायल रेफ़र
हादसे में घायल हुए 5 घायल जिनमे रीता पटेल.रामरती पटेल,सरोज पटेल,राजबहादुर पटेल को सतना जिला अस्पताल और श्रेया पटेल को मेडिकल कॉलेज रेवा रेफर किया गया है