छात्रों ने किया कॉलेज का घेराव
Strong demonstration by NSUI : मैहर जिले की शासकीय महाविद्यालय रामनगर में व्याप्त पेयजल संकट और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया।

प्रदर्शन की अगुवाई एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष चक्रधर पांडे,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी और महासचिव मोहित विश्वकर्मा ने की। छात्र छात्राओ का कहना है कि कॉलेज परिसर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है और गर्मी के इस मौसम में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। छात्रों ने मांग की कि जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए और महाविद्यालय परिसर में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छात्रों का धरना कई घंटों तक चला, जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर शिव कुमार वर्मा ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद छात्र धरने से उठे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया,तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।
