Saturday, March 15, 2025
HomeBlogसड़क हादसे में मौत के बाद शव रखकर परिजनों ने थाना घेरा

सड़क हादसे में मौत के बाद शव रखकर परिजनों ने थाना घेरा

Date:

Related stories

spot_imgspot_img

परिजनों ने जताया दोस्तों पर हत्या का शक

घंटों तक प्रभावित रहा रीवा सतना मार्ग

The Khabrilal News India Desk-सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने से नाराज परिजनों ने कोलगवां थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देखकर कोलगवां थाना प्रभारी और सीएसपी महेन्द्र चौहान मौके पर पहुंचे और समझाइश दी जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस लौट गए।
गहरानाला नई बस्ती निवासी साहिल कोल पिता शिवकरण कोल 20 वर्ष रविवार शाम अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। रात करीब 8 बजे वह घायल अवस्था में शहर के बाहरी इलाके लोहरौरा के पास मिला। वही से निकल रहे राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद साहिल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने साहिल को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को साहिल की मौत हो गई।

परिजनों को हत्या का शक

सोमवार की शाम करीब 5 बजे कोलगवां थाने के सामने परिजनों ने सडक़ पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया।  स्थिति संभालने के लिए कोलगवां टीआई सुदीप सोनी मौके पर पहुंचे। भीड़ बढऩे पर सीएसपी महेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी भी पहुंचे। लगभग पौन घंटे तक चले हंगामे के बाद सीएसपी की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर चले गए। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा और रूट डायवर्ट करना पड़ा। साहिल के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने हत्या का शक साहिल के तीन दोस्तों पर जताया है।

जांच का मिला आश्वासन

“युवक की मौत से नाराज परिजनों को सीएसपी महेंद्र सिंह ने समझाइश दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों हत्या की आशंका है। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जाएगी और संदेह के घेरे में आए दोस्तों से पूछताछ कर अग्रिम कारवाही की जाएगी। यदि इस मामले में पुष्टि हुई तो आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी की जाएगी।”

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here