Saturday, March 15, 2025
Homeमध्यप्रदेशMPमैहर जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,समस्त कार्यालयों में किया...

मैहर जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,समस्त कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण

Date:

Related stories

spot_imgspot_img

The Khabrilal Desk: आज पूरे देश के साथ-साथ रामनगर में भी 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। मैहर जिले भर के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों,स्कूलों और संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और देशभक्ति के गीतों से माहौल गूंज उठा।

प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

76 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मैहर के बाबा अलाउद्दीन खा स्टेडियम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री वह मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने ध्वजारोहणकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

कलेक्टर और एसपी ने भी फहराया तिरंगा

76वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर रानी बाटड़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


एसडीएम ने फहराया तिरंगा।

76वां गणतंत्र दिवस क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। रामनगर मे मुख्य कार्यक्रम तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया,जहां एसडीएम डाक्टर आरती सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक, अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद एसडीएम डॉक्टर आरती सिंह ने उपस्थित लोगों को संविधान की महत्ता बताते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,”गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र की मजबूती और हमारे संविधान के प्रति आस्था का प्रतीक है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। वहीं जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष मुन्नी बाई साकेत वह जनपद सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति जनपद सदस्य गायत्री गौतम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके साथ ही नगर परिषद रामनगर अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही रामनगर थाने मे थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया गया। वहीं रामनगर मे स्थित स्थानीय विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं और भाषणों के जरिए संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। पूरे दिन शहर में देशभक्ति का माहौल छाया रहा और नागरिकों में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था।

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here