आठवीं की छात्रा सहित चौकीदार को किया घायल ,पुलिस कॉलोनी में रहने वाले परिवार भी दहशत मे

The Khabrilal News Desk: शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में संचालित बालिका छात्रावास में इन दिनों लाल मुंह वाले बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि बंदर आए दिन छात्रावास पहुंचकर किसी न किसी को काट रहा है। बीते 48 घंटे से वन विभाग की रेस्क्यू टीम बंदर को पकडऩे की जद्दोजहद कर रही है, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाई। उधर बंदर काटने में एक छात्रा और चौकीदार घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।घायल छात्रा का नाम रुचि सिंह पिता रावेन्द्र सिंह है। रुचि सिविल लाइन विद्यालय में कक्षा आठवीं की पढ़ाई करती है। जबकि चौकीदार बहादुर सिंह है।बाहदुर सिंह के पैर में बंदर ने काटा है। बताया जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास बगहा का संचालन सिविल लाइन पुराना डीआरडीए कार्यालय के पीछे हो रहा है। इसी छात्रावास से लगी पुलिस कॉलोनी भी है। जहां इन दिनों एक लाल मुंह बाले बंदर ने आतंक मचा कर रखा है। आए दिन छात्रावास में पहुंचकर छात्राओं को खदेड़ता है वहीं कई बार पुलिस आवासों में घुसकर भी लोगों को काटता है। बंदर की वजह से न केवल छात्रावास में रहने वाली छात्राएं परेशान हैं बल्कि पुलिस आवासीय कॉलोनी में रहने वाले परिवार भी दहशत में हैं।
दो दिन से टीम पीछे लगी पकड़ नहीं पाई

बंदर पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम दो दिनों से लगी हुई है। वन अमने के नौ सदस्य बंदर को अपने पिंजरे में कैद करने के लिए लगे हुए हैं इसके बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही। वन विभाग के रेस्क्यू प्रभारी बृजेश पाण्डेय ने बताया बंदर को पकडऩे के लिए टीम द्वारा उसे केला खिलाया गया, लेकिन अभी तक वह जाल में नहीं फंसा। वन अमने ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसे पकड़ कर स्थानीय लोगों से आतंक से मुक्ति दिलाएंगे।
दहशत में छात्राएं
बालिका छात्रावास में करीब 50 छात्राएं रहती हैं। जिनके खान-पान का जिम्मा शिक्षा विभाग के द्वारा उठाया जाता है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राएं बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बंदर की वजह से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि बंदर को पकडऩे के लिए वन अमले को सूचना दी गई है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि छात्राएं चिंता मुक्त होकर पढ़ाई कर सकें।