Tuesday, July 1, 2025
Homeमध्यप्रदेशMPमंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान...

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

Date:

Related stories

spot_imgspot_img

Vijay Shah News : मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर विवादों में हैं। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद देशभर में आलोचना झेल रहे मंत्री शाह ने अब चौथी बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। यह माफीनामा 23 मई को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से जारी किया गया। अपने वक्तव्य में मंत्री शाह ने कहा,

“पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से यदि किसी भी धर्म, जाति, समुदाय या भारतीय सेना को ठेस पहुँची हो, तो मैं पूर्णतः क्षमा प्रार्थी हूँ। यह मेरी भाषाई भूल थी।”

क्या है विवाद
13 मई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकियों की बहन” कहा था, जिससे बवाल मच गया। इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर सख्त रुख अपनाते हुए शाह की माफी को “मगरमच्छ के आँसू” कहकर अस्वीकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार को विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्देश दिया, जो अब इस मामले की जांच कर रही है। SIT की रिपोर्ट 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि न्यायपालिका इस मामले में क्या दिशा देती है और क्या कोई राजनीतिक या कानूनी कार्रवाई आगे होती है।

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here