The Khabrilal News Desk: विंध्य के छोटे से गांव रामनगर के बेटे पीयूष सोनी ने अपनी प्रतिभा से बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है। फिल्म साले आशिक 1 फरवरी को रात 8 बजे सोनी मैक्स मे रिलीज होने जा रही है। यह खबर न सिर्फ मैहर जिले के रामनगर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मैहर जिले के रामनगर के इस युवा कलाकार ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। साले आशिक में उसे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उसने कड़ी मेहनत की और अब पूरे क्षेत्र की नजरें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं। इस फिल्म मे पीयूष सोनी फिल्म के हीरो के छोटे भाई के रोल मे नजर आएंगे

1 फरवरी को सोनी मैक्स मे फ़िल्म होगी रिलीज
फिल्म साले आशिक 1 फरवरी को रात 8 बजे सोनी मैक्स चैनल मे रिलीज होगी। मैहर जिले और विंध्य क्षेत्र के लोग इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपने बेटे को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहते हैं कि अगर जुनून और मेहनत हो,तो छोटे गांवों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इस युवा अभिनेता की यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है। पीयूष सोनी ने thekhabrilal.in से बात करते हुए कहा की यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।
मैं बचपन से फिल्मों में काम करना चाहता था और अब यह मौका मिला है। सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। पीयूष के पिता अर्जुन सोनी ने कहा की हम सबको गर्व है कि हमारा लड़का बॉलीवुड में जा रहा है। पूरी फिल्म देखने के लिए हम उत्साहित हैं। और लोगों को भी फिल्म देखना चाहिए एक छोटे से गांव का बेटा बॉलीवुड में अपने कदम रख रहा है। उसे लोगों के प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है।
