School Timings Change In Maihar: बढ़ती ठंड के चलते मैहर प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में एक अहम कदम उठाया है।

बढ़ती ठंड के कारण मैहर कलेक्टर का बड़ा फैसला कलेक्टर ने आदेश जारी कर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की सभी कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 10:00 बजे से निर्धारित कर दिया है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है,स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने बड़ा फैसला लिया है। अब शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने आदेश मे कहा कि बढ़ते ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है। और सुबह का समय तय किया गया है ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
ठंड के गलन से लोग परेशान
मैहर जिले में लगातार पड़ रहे ठंड और गलन के कारण काफी परेशानियां हो रही है। इसी के चलते मैहर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। लगातार गिरते तापमान से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना ज्यादा है इसी के चलते 6 जनवरी को जारी आदेश में मैहर जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी सुबह 10:00 बजे से पहले क्लास लगाने पर रोक लगाई गई है।