Road Accident : मैहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 पर दुबेही मोड़, कंचनपुर के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कार्पियो वाहन को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

MP News In Hindi : मृतकों की पहचान सड़क हादसे मे मृत हुए लोगो मे एक महिला और एक पुरूष शामिल हैं दोनो की शिनाख्त कर ली गई है दोनो इंदौर के निवासी हैं जो प्रयागराज कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। मृतकों में मंजू शर्मा और मनोज विश्वकर्मा दोनों निवासी इंदौर शामिल हैं।

5 श्रद्धालु घायल
मैहर (MAIHAR) जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास हुए सड़क हादसे मे जहा दो की मौत हुई है तो वही 5 घायल हुए हैं जिनका इलाज अमरपाटन सिविल अस्पताल में जारी किया है घायलो मे राजेंद्र शर्मा,मुकेश नायक,नरेंद्र,संजू विश्वकर्मा,संगीता कुमावत शामिल हैं सभी घायलों को अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सतना रेफर किया गया है।
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
स्कार्पियो में सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अपने घर इंदौर लौट रहे थे। हाईवे पर दुबेही मोड़, कंचनपुर के पास अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो सड़क किनारे पलट गई और कार में सवार कुछ लोग अंदर फंस गए।

हादसे के बाद आरोपी वाहन फरार
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलते ही नादन देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हादसे के जिम्मेदार वाहन की पहचान हो सके।
हादसे से हाईवे पर दहशत
इस हादसे के बाद NH-30 पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह सड़क हादसा बेहद भयावह था और टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है। इंदौर से उनके रिश्तेदारों के जल्द ही अस्पताल पहुंचने की उम्मीद है।