The Khabrilal : अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ब्लॉक रामनगर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन रामनगर एसडीएम एसपी मिश्रा को सौंपा।

MP Guest Teachers : अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ब्लॉक रामनगर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन रामनगर एसडीएम एसपी मिश्रा को सौंपा। समिति ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत कई वर्षों से शासकीय विद्यालयों में अल्प मानदेय पर सेवाएं दे रहे हैं, बावजूद इसके उनका भविष्य अब तक अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और परीक्षा परिणाम सुधारने में भी लगातार योगदान दे रहे हैं। इसके बावजूद न तो मानदेय समय पर मिल रहा है, न ही स्थायीकरण की दिशा में कोई ठोस पहल की गई है।
क्या है शिक्षकों की मांग ?
अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ब्लॉक रामनगर की कुल 6 मांगे है जो इस प्रकार है।
1️⃣ ई-अटेंडेंस सर्वर की तकनीकी समस्या के कारण जुलाई-अगस्त माह का मानदेय ऑफलाइन भुगतान किया जाए।
2️⃣ पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अतिथि शिक्षक महापंचायत, भोपाल में की गई घोषणाओं का आदेश जारी किया जाए।
3️⃣ वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को विभागीय परीक्षा लेकर गुरुजी की भांति नियमित किया जाए।
4️⃣ लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश क्रमांक 2025/26/359 के अनुसार तय तिथि पर हर माह मानदेय भुगतान सुनिश्चित हो।
5️⃣ नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश सुविधा तथा महिला अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए।
6️⃣ ट्रांसफर, प्रमोशन या नई भर्ती से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर अनुभव के आधार पर समायोजित किया जाए।
अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ब्लॉक रामनगर के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।





