The Khabrilal News Desk: मैहर जिले के स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में रविवार से शुरू हुए 6 दिवसीय 43वें अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पहला उद्घाटन मैच मदन महल क्लब भोपाल और सोल्जर क्लब सतना के बीच खेला गया,जिसमें सोल्जर क्लब सतना ने पेनाल्टी शूटआउट में 3 गोल से जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में प्रताप क्लब अमरपाटन ने डीएफए रीवा को 5-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कुलपति अनंत सोनी और टूर्नामेंट के संरक्षक व अमरपाटन विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह (दादा भाई) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया। समारोह में थाना प्रभारी खगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,निखिल सिंह, नगर परिषद अमरपाटन के अध्यक्ष समर सिंह, नगर परिषद रामनगर की अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा और अब्दुल सलीम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुरस्कार का हुआ वितरण
अमरपाटन टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम कोच को पूर्व मंत्री और विधायक अमरपाटन के हाथों कुल 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई। यह राशि जीत पैथोलॉजी 5,000 साहिल हार्डवेयर 5,000 और राजा बैटरी 1,000 द्वारा प्रदान की गई।

आयोजन की विशेषताएं
इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया है,और फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक विक्रमादित्य सिंह (गिनी भैया), सचिव रज्जन त्रिपाठी, अध्यक्ष शिवराज सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल और कमेटी के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित हो रहा है।