Maihar Dhan Repayment : धान खरीदी के सात महीने बीत जाने के बावजूद किसानों को भुगतान नहीं मिला है, जिससे अब उनकी खरीफ सीजन की बोनी भी संकट में आ गई है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक के किसान एक बार फिर आंदोलन पर उतर आए।

MP News In Maihar : सोमवार को सुबह 11 बजे से बूढ़ाबाउर गांव में रीवा-शहडोल मार्ग को जाम कर दिया गया। जो शाम 4 बजे खोला गया वही तेज बारिश के बीच सिर पर त्रिपाल डालकर किसानों ने प्रदर्शन किया किसानों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन सिर्फ आश्वासन देते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आंदोलनकारी किसानों ने बताया कि 22 दिन पहले भी उन्होंने इसी मुद्दे पर धरना दिया था, तब भी सिर्फ कोरे वादे मिले। धरना स्थल पर पहुंची रामनगर एसडीएम डॉ.आरती सिंह और अमरपाटन एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने किसानों से चर्चा कर मार्ग जाम समाप्त कराया। अधिकारियों ने 25% भुगतान तत्काल और शेष 75% दो माह में भुगतान का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने रास्ता खोला। इस दौरान रामनगर थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते,नायब तहसीलदार रोशन रावत सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
