Murder Case Mp : रविवार दोपहर देवरी कला गांव में दिल दहला देने वाली वारदात,आरोपी शांता लोनी फरार

Maihar Murder Case : मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी कला गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना रविवार दोपहर की है, जब मृतक बलराम लोनी (23) अपने घर में सो रहा था। आरोपी शांता प्रसाद लोनी (25) वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शांता लोनी ने फार्मेसी की पढ़ाई की है। परिजनों ने पहले शांता का विवाह एक लड़की से तय किया था, लेकिन लड़की के अशिक्षित होने का हवाला देकर शांता ने शादी से इनकार कर दिया। बाद में परिवार ने उसी लड़की से छोटे भाई बलराम का विवाह करा दिया। तभी से शांता इस बात को लेकर नाराज चल रहा था और करीब एक वर्ष से दोनों भाइयों के बीच तनाव बना हुआ था।

घटना वाले दिन रविवार को शांता ने घर में भोजन किया, जबकि बलराम अपने कमरे में सो रहा था और उसकी पत्नी पानी भरने बाहर गई हुई थी। इसी दौरान शांता ने कुल्हाड़ी उठाई और सोते हुए बलराम का गला काट दिया। हमला इतना भयानक था कि बलराम की गर्दन धड़ से अलग हो गई। कुछ ही देर बाद जब पत्नी घर लौटी, तो उसने खून से लथपथ शव देखा और चीख-पुकार मच गई। सूचना पर रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। थाना प्रभारी टीकाराम कर्मी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।