मैहर कटनी मोड़ पर स्थित मां शारदा टी स्टाल पर देर रात शराब के नशे में धुत्त दबंगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना में दबंगों ने दुकान में मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और काउंटर से नगदी उठा ली।
यह पूरी घटना टी स्टॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। वही मैहर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई तस्वीर
मैहर के कटनी मोड स्थित मां शारदा टी स्टॉल में देर रात हुए हंगामा मारपीट और नगदी ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाने में दुकानदार ने की लिखित शिकायत।
मैहर के कटनी मोड में स्थित मां शारदा टी स्टॉल के मालिक रामेश्वर तिवारी पिता अनंत राम तिवारी निवासी पुरी के द्वारा मैहर थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में बताया गया कि उनकी कटनी मोड पर दुकान है जिस पर कुछ बदमाशों के द्वारा तोड़फोड़ कर मारपीट की गई है इसके साथ ही 4 हजार रुपए काउंटर से निकाल लिए गए हैं। घटना का संपूर्ण वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। शिकायत के बाद मैहर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
