प्रथा के खिलाफ युवक ने लिया बड़ा फैसला
MP GROOM RETURN DOWRY MONEY : जिस दौर में दहेज और दिखावे का चलन सिर चढ़कर बोल रहा है। दहेज कम मिलने पर बेटियां प्रताडऩा का शिकार हो रहीं हैं, उसी समय पर एक दूल्हे ने मिसाल कायम करते हुए दूल्हन के पिता का बोझ हल्का कर दिया। दूल्हे के इस निर्णय की चारो तरफ सराहना हो रही है।

MP Maihar News : दरअसल हुआ यह कि बीते बुधवार को रामनगर के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले रजनीश पटेल रज्जन पिता रामशुसील का तिलक चढ़ाया जा रहा था। लड़की का पिता शगुन में नकदी सहित तमाम तरह की सामग्री लेकर पहुंचे। तिलक की थाली जब दूल्हे को पकड़ाई गई तो दूल्हे ने बड़ा दिल दिखाते हुए शगुन में रखे एक लाख रुपए वापस करते हुए मात्र सौ रुपए लेकर दहेज स्वीकार कर लिया। थोड़ी देर के लिए सभी लोग हैरान रह गए। लोगों को लगा कि दूल्हा नाराज हो गया, लेकिन जब उसने अपनी इच्छा से सब को परिचित कराया तो उसकी सराहना होने लगी।
धीरे-धीरे बदल रहा समाज
रामनगर के वार्ड क्रमांक 13 के रजनीश पटेल ( रज्जन) पिता राम सुशील पटेल ने दहेज में एक लाख रुपए लौटा दिए। इससे पहले भी यहां पर एक युवक ने इसी प्रकार का कदम उठाया था। ऐसे में यह साफ है कि समाज धीरे-धीरे बदल रहा है। दूल्हे का कहना है कि समाज में फैली दहेज प्रथा कुरीतियों को समाज से मिटाने में योगदान करना चाहता हूं। दहेज समाज को गर्त की तरफ ले जा रही है। अगर वही इस तरह से दहेज लेंगे तो समाज को क्या संदेश जाएगा? दहेज प्रथा खत्म हो, लोग जागरुक हो, इसलिए यह संदेश देने के लिए उन्होंने 100 रुपए शगुन लिया।