The Khabrilal News India : मैहर जिले के रामनगर नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा की पहल आखिरकार रंग लाई है। उनके द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त को भेजे गए पत्र को शासन ने संज्ञान में लेते हुए बाणसागर विस्थापित परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब विस्थापित परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ उठा सकेंगे, मगर खरीदी-बिक्री के पट्टाधारी को इसका लाभ नही मिलेगा

MP News Maihar : रामनगर नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा ने बताया कि जिन विस्थापितों के पास स्वयं के नाम या पिता के नाम से पट्टा है, वे उस पट्टे पर सेजरा (पारिवारिक उत्तराधिकार प्रमाणपत्र) प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र होंगे। इससे पहले तक कई विस्थापित परिवार सिर्फ इस वजह से योजना के लाभ से वंचित रह गए थे कि उनके पास सिर्फ उनके पिता के नाम पर पट्टा था।
नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा ने आगे बताया कि लंबे समय से बाणसागर विस्थापितों की यह मांग थी कि उन्हें पीएम आवास योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने स्वयं इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और शासन को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। शासन द्वारा इस पर सकारात्मक निर्णय लेना जनहित में एक बड़ी उपलब्धि है। विशेष बात यह है कि अब जिन आवेदकों ने पिता के नाम पर पट्टा लगाकर पीएम आवास योजना के फॉर्म भरे हैं, वे संबंधित वार्ड पार्षद से सेजरा प्रमाणपत्र बनवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस निर्णय से सैकड़ों विस्थापित परिवारों को राहत मिलेगी और उनके अपने घर का सपना साकार हो सकेगा।