Sunday, August 17, 2025
Homeमध्यप्रदेशMPरामनगर के हटवा में लगी आग ने खोली नगर परिषद की पोल,मेंटीनेंस...

रामनगर के हटवा में लगी आग ने खोली नगर परिषद की पोल,मेंटीनेंस से लौटते ही फायर ब्रिगेड फेल,ट्रैक्टर से लाई गई वापस!

Date:

Related stories

नहर पूरी होने से पहले ही उधड़ गई भ्रष्टाचार की परत

352 करोड़ के प्रोजेक्ट में गहराया संकटMP News In...
spot_imgspot_img
Fire Brigade Failed :  मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हटवा गांव में शुक्रवार को लगी आग ने नगर परिषद की लापरवाही और भ्रष्टाचार की परतें खोलकर रख दीं। आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया और उसे ट्रैक्टर से टोचन कर वापस नगर परिषद लाया गया।

The Khabrilal News : हैरानी की बात यह है कि यह वही फायर ब्रिगेड है जो पिछले दो महीनों से रीवा में मेंटीनेंस के नाम पर खड़ी थी। दो दिन पहले ही भारी-भरकम बिल के साथ बनकर लौटी थी, लेकिन आग बुझाने से पहले ही बंद हो गई। इससे स्पष्ट होता है कि मेंटीनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई और भ्रष्टाचार का खेल खेला गया।
पूर्व सीएमओ ने एजेंसी के लिए दिया था आदेश रामनगर नगर परिषद की पूर्व सीएमओ सुश्री पूजा द्विवेदी ने इस फायर ब्रिगेड के मेंटीनेंस की जिम्मेदारी इंजीनियर ओमप्रकाश द्विवेदी को दी थी। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इंजीनियर साहब ने किसी अधिकृत एजेंसी से काम करवाने के बजाय अपने निजी हित में रीवा के एक खान के यहां से यह गाड़ी ठीक करवा ली। जानकार बताते हैं कि यह फायर ब्रिगेड पहले भी कमीशनखोरी का शिकार रही है। मेंटीनेंस के नाम पर हर बार लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं,लेकिन गाड़ी की हालत जस की तस बनी रहती है। अब तक इस एक फायर ब्रिगेड पर इतनी लागत आ चुकी है कि 2–4 नई फायर ब्रिगेड खरीदी जा सकती थीं।
जनता अब यह जानना चाहती है कि क्या नगर परिषद में जवाबदेही नाम की कोई चीज़ बची है? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या एक बार फिर इस मामले को फाइलों में दफ्न कर दिया जाएगा?

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here