Navratra 2025: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratra) का आगाज आज से हो गया है। सात अप्रैल तक मां शारदा धाम मैहर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसी तारतम्य में जिला प्रशासन मैहर की ओर से सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए। मंदिर से लेकर मेला प्रांगण में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। कलेक्टर रानी बाटड़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के द्वारा मेले की सुरक्षा को लेकर पुरजोर प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा धार्मिक और पवित्र नगर मैहर में नवरात्रि पर्व के आयोजन को देखते हुए 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मांस, मछली और अंड़े की विक्री में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Maihar Sharda Dham MAndir: मैहर मेले की सुरक्षा के लिए करीब 11 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मैहर जिले के अलावा, सतना, रीवा सहित आसपास के अन्य जिलों से फोर्स मंगाई गई है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जाएगी। एसपी स्वयं मेले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम स्वयं सेवकों को भी जिम्मा दिया गया है। जिनके द्वारा मेेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद की जाएगी।

मंदिर परिसर तक वाहन नहीं जाएंगे
पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। होली के बाद से ही तैयारियों को अंतिम रुप देने का प्रयास किया जा रहा था। मंदिर को जोन में बांटा गया है। सबसे अधिक दबाव सीढिय़ों पर रहता है। चूंकि यहां पर आने-जाने के रास्तों की बैरीकेटिंग की जाती है। ऐसे में पुलिस फोर्स भी यहां तैनात रहेगी। कोई भी बड़ा वाहन मंदिर परिसर तक नहीं जाएगा। पार्किंग में रोका जाएगा।

स्वास्थ्य सुविधा और पेयजल का भी किया गया प्रबंध
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था और स्वास्थ्य की सुविधा का प्रबंध किया गया है। मेडिकल टीम तैनात रहेंगी। जिनके द्वारा किसी भी परेशानी की स्थिति में लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी। मेले के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी इसके प्रबंध किए गए हैं।
