The Khabrilal Desk:

मैहर जिले के मुकुंदपुर क्षेत्र में 9 जनवरी को हुई मारपीट और लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक और नकदी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा किया। 9 जनवरी की रात तेजभान नट नामक युवक अपनी बाइक से रीवा से लौट रहा था। ताला रोड पुलिया के पास तीन अज्ञात लोगों ने लिफ्ट के बहाने उसे रोका। मदद के बहाने युवक को अंधेरे में ले जाकर न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि उसकी बाइक और 4 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूटी गई बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घूमने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रामनिवास उर्फ सरपंट केवट, राज लाल सोंधिया उर्फ विट्टू, और संतलाल उर्फ अभिषेक केवट ने यह साजिश रची थी। वे मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर घूम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोविंदगढ़ और बेला के बीच उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। वही पुलिस ने लूटी गई बाइक की नंबर प्लेट और अन्य सामान जब्त कर लिया है। नंबर प्लेट को तोड़कर बदलने की कोशिश की गई थी, लेकिन जांच में चेसिस नंबर से बाइक की पहचान कर ली गई।