सीएम के बयान पर नसीहत: बोले, जनता के मुद्दों पर ध्यान दें,सरकार चलाएं
BHOPAL/MAIHAR: मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शनिवार को मैहर जिले के दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार का दावा करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि ये सरकारें रिमोट से चल रही हैं। राज्यों में मुख्यमंत्री नाम मात्र के हैं, असल फैसले दिल्ली से होते हैं। भाजपा शासित प्रदेशों में हर छोटी-बड़ी बात के लिए केंद्र की ओर देखना पड़ता है, जिससे राज्य आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं हो पा रहे हैं।

सीएम के बयान पर सवाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देशद्रोही कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगार ने कहा कि इस तरह के बयान जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे प्रदेश की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा, “किसान खाद के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार समाधान के बजाय बहाने बना रही है। यूक्रेन युद्ध का हवाला देकर जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता।”
बीजेपी की नीतियों पर निशाना
सिंगार ने कहा कि भाजपा किसानों को समृद्ध बताने और अवॉर्ड देने का दावा करती है, लेकिन ये सब फर्जी लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भरता के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है। स्टार्टअप्स के नाम पर योजनाओं का क्रियान्वयन कमजोर है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
मैहर की अव्यवस्थाओं पर सवाल
मैहर में स्थानीय समस्याओं को लेकर सिंगार ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शुक्ल उद्योगों से फंडिंग लेने में तो माहिर हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में हर जगह डॉक्टरों की कमी है, और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।
शारदा के दर्शन के बाद पत्रकार वार्ता अपने दौरे की शुरुआत में सिंगार ने मां शारदा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
