14 हजार रुपए लेते समय सर्किट हाउस में की गई कार्रवाई
SATNA: जमीन के सीमांकन के बदले रिश्वत मांगने का मामला राजस्व निरीक्षक (आरआई) अजय सिंह पर भारी पड़ गया। किसान की शिकायत पर रीवा ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरआई को रंगे हाथों पकड़ा। डीएसपी किरण किरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में सर्किट हाउस में यह कार्रवाई की गई। अब प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

क्या है मामला?
बिरसिंहपुर निवासी किसान रमेश पाण्डेय ने अपनी जमीन का सीमांकन करवाने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया था। आरआई अजय सिंह ने इसके एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बार-बार पैसों की मांग से परेशान किसान ने ईओडब्ल्यू रीवा से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर यह कार्रवाई की।
दो किस्तों में वसूले 26 हजार रुपए
ईओडब्ल्यू के मुताबिक, आरआई अजय सिंह पहले ही दो किस्तों में 26 हजार रुपए ले चुका था। पहली बार 6 हजार और दूसरी बार 20 हजार रुपए की वसूली की गई। तीसरी और अंतिम किस्त लेने जब आरआई सर्किट हाउस पहुंचा, तो टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। डीएसपी सुश्री किरण किरो के नेतृत्व में यह सफल ट्रैप ऑपरेशन किया गया।
किसान ने एक महीने पहले किया था आवेदन
किसान रमेश पाण्डेय ने करीब एक महीने पहले अपनी जमीन का सीमांकन करवाने का आवेदन किया था। लेकिन, आरआई अजय सिंह ने रिश्वत के बिना काम करने से इंकार कर दिया। ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैप कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।