पुलिस की दखल से छूटा ट्रक चालक, पिस्टल जब्त, आरोपियों पर मामला दर्ज

The Khabrilal News Desk: मैहर (maihar) जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में एक मामूली सड़क दुर्घटना ने गंभीर विवाद का रूप ले लिया। गोरसरी पहाड़ के पास एक ट्रक द्वारा खड़ी कार को हल्की ठोकर लगने से नाराज कार सवार युवकों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पिस्टल तानकर उसे धमकाया और अमरपाटन ले जाकर घंटों तक पीटा। घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने दो राउंड हवाई फायर भी किए।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक रामनगर की ओर जा रहा था जब गोरसरी पहाड़ के पास खड़ी कार से उसकी ट्रक टकरा गई। इस मामूली टक्कर से नाराज युवक ट्रक चालक को जबरदस्ती कैंपर गाड़ी में बिठाकर अमरपाटन ले गए। वहां नादन के पास उसे जमकर पीटा गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में दखल दिया। आरोपियों ने पुलिस के दबाव में ट्रक चालक को रिहा किया, लेकिन वे अपराध के बावजूद पुलिस के सामने ठसक दिखाते रहे।
दोनों पक्ष पर मामला दर्ज
पुलिस ने कार सवार समर्थ जैन सहित उसके साथ आये तीन युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की धारा 296,115(2),351(3),125,आयुध अधिनियम (1959)25(9) हवाई फायरिंग और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं ट्रक चालक पर भी भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की धारा281,125(A) दुर्घटना का केस दर्ज किया गया है।
वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी युवक ट्रक चालक को जबरन ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घंटों चला विवाद
इस मामले ने घंटों तक विवाद की स्थिति बनाए रखी। फिलहाल अमरपाटन पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है!