Miss Madhya Pradesh 2025:मैहर जिले की बेटी पलक गुप्ता ने मिस मध्य प्रदेश 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इंदौर के जार्डिन होटल में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पलक ने अपनी खूबसूरती,आत्मविश्वास और प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। उनकी इस सफलता से उनके ग्रह ग्राम रामनगर (Ramnagar) सहित पूरे मैहर (maihar) जिले में जश्न का माहौल है।

अंतरराष्ट्रीय कोच से लिया प्रशिक्षण
पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने पलक को हर चुनौती पर विजय प्राप्त करने में मदद की।

रामनगर की मूल निवासी है पलक
पलक गुप्ता मैहर जिले के नगर परिषद रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई महेंद्र गुप्ता (डाबा) की बेटी है पलक के परिवार में उनके पिता महेंद्र गुप्ता, माता अर्चना गुप्ता, बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता और बड़े भाई सीए प्रशांत गुप्ता हैं। उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित और भावुक है। पलक ने साबित कर दिया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी इस सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत बनाया है।

मिस मध्यप्रदेश ने क्या कहा
मिस मध्यप्रदेश का खिताब जीतने वाली पलक गुप्ता ने thekhabrilal.in से बात करते हुए कहा की यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने कड़ी मेहनत की और हर कदम पर मेरे परिवार,कोच और आयोजकों का समर्थन मिला। यह खिताब मैं अपने माता-पिता कोच और भाई-बहन सहित दोस्तो को समर्पित करती हूं।