The Khabrilal News India: सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में सामूहिक हत्या की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक आवासीय मकान के सेफ्टी टैंक में चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

दो मृतकों की हुई पहचान
सिंगरौली के बरगवा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में चारों मृतको को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें दो मृतकों की पहचान हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों शवो को बाहर निकाल लिया गया है। दो मृतकों की पहचान करण साहू, और सुरेश प्रजापति, के नाम से हुई है। जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एफएसएल और डॉग स्क्वाड के द्वारा घटना का परीक्षण किया गया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेंगी।