The Khabrilal News India Desk: मैहर मे एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने यह कहावत सच कर दी, ‘जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय।’ दरअसल मैहर के देवी जी रोड़ पुलघटा के पास परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन करने के बाद वापस रेल्वे स्टेशन पैदल जा रहा बच्चा हादसे का शिकार हो गया। दरअसल अपने परिवार के साथ बच्चा पैदल रेल्वे स्टेशन जा रहा था तभी उसके पैर के जूते की लेस खुल गई और उसी दौरान वहा सड़क मे बैठकर उसे ठीक कर रहा था तभी पीछे से एक आटो आई और सीधे उसके ऊपर पलट गई मगर इस घटना मे बच्चे का बाल भी बांका नही होता। लेकिन आटो मे सवार सवारियों को चोट आ गई आनन फानन मे सभी को ग्रामीण सिविल अस्पताल मैहर ले गए। जहा सबकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है, ये पूरी घटना पास मे ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आइए आपको दिखाते हैं इस अद्भुत घटना की तस्वीरें।”
