युवाओं की टीम JYSS ने स्थापित किया कीर्तिमान ! स्वच्छता अभियान का शतक

0
629
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आज़मगढ़ : जेवाईएसएस की टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। “बुधवार गन्दगी पर वार” अभियान के आज सौ दिन पूरे होने पर जेवाईएसएस टीम के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी ऑफिस परिसर के आस-पास विनीत सिंह रिशू के नेतृत्व में 21 पौधे लगा कर अभियान के क्रम को और 500 पौधे लगाने के संकल्प को भी आगे बढ़ाया गया।


विनीत सिंह रिशू ने कहा कि आज जेवाईएसएस के अभियान को सौ दिन पूरा हुआ इसका श्रेय आज़मगढ़ के युवाओ को जाता है क्योंकि बिना युवाओ के सहयोग से 100 सप्ताह पूरा नही हो सकता था इसके लिए सभी युवा बधाई के पात्र है और सदैव हम युवा राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण ही आज पूरे जनपद में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता आ गई है। जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया और तमसा की भी सफाई हमारे अभियान को देख कर शुरू की गई हमे आज बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारे अभियान को सौ दिन पूरा हुआ है। इस बीच टीम के अभिषेक कुमार व ऋषभ राय ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोग अपने राष्ट्र के लिए कुछ बेहतर करे और जेवाईएसएस टीम सदैव तत्तपर रहेगी।