KHABRI LAL : मुख्तार पर योगी सरकार की काली नजर,दिन पे दिन खत्म होता जा रहा माफिया का साम्राज्य

0
274
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : राजीव चौहान

मऊ : पूरे प्रदेश में सरकार अपराधिक गिरोह के सिंडिंकेट को तोड़ने में जुटी है, और पूर्वांचल में सरकार के निशाने पर चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गुरूवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी के अवैध वसूली गैंग से जुड़े डी-32 गैंग के माफिया सुरेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक करोड़ पांच लाख 40 हजार रुपए की कीमत की चार बसों सहित नौ लक्जरी कारों को सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा गैंग के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई से गैंग से जुड़े सदस्यों में खलबली मची हुई है।

विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अभी तक प्रशासन और पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े मछली व्यवसाय, भू-माफिया, अवैध स्लाटरिंग और वसूली गैंग से करीब 20 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को सीज कर दिया है। गुरूवार को शहर कोतवाली पुलिस ने वसूली गैंग डी-32 के माफिया सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ ने अपराध और अवैध रूप से अर्जित धन से बनायी गयी एक करोड़ पांच लाख 40 हजार रूपये के चार बस और पांच लक्जरी कारों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत सीज कर दिया। मुख्तार गिरोह के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई से गैंग के सदस्यों में जहां खलबली मची है, वहीं वे भूमिगत भी हो गये है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि संगठित अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वसूली गैंग के रूप में पंजीकृत माफिया सुरेश सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुल नौ वाहनों को सीज किया गया है। ऐसे अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।