हैवान चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत ! परिजनों में भारी आक्रोश,जमकर काटा हंगामा

0
838
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : पितेश्वर कुमार

आजमगढ़ : भगवान का दूसरा रूप समझे जाने वाले डाक्टरों की करतूत ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली। ताजा मामला आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार का है जहां एक नर्सिंग होम में खून चढ़ाते समय एक महिला की जान चली गयी। आनन-फानन में डाक्टर ने अपने वाहन से महिला को शहर के लिए रेफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने नर्सिंग होम के सामने हंगामा किया और सड़क जाम कर आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

तरवां थाना क्षेत्र के गतवा गांव के रहने वाले नंदलाल की पत्नी मंशा देवी ने दो दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया था। शनिवार की तड़के आचानक मंशा की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने खरिहानी बाजार के अर्थव नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने महिला के शरीर में खून की कमी को बताते हुए 12 हजार रूपये जमा करा लिया और महिला को खून चढ़ाने लगे। परिजनों का आरोप है कि खून काफी तेजी के साथ चढ़ाया जा रहा था । जिससे महिला के शरीर में खुजली के होने लगी। परिजनों ने इसकी शिकायत डाक्टर से की लेकिन डाक्टरों ने उनकी एक न सुनी। इसी बीच महिला की आचानक मौत हो गयी तो डाक्टरों ने आनन-फानन में अपने वाहन से उसे शहर के निजी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज परिजनों और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने नसिंग होम पर हंगामा मचाया और सड़क जाम कर डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगे। लेकिन ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये। लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद ग्रामीण किसी तरह से माने और सड़क जाम को समाप्त किया।