
रिपोर्ट : आशीष तिवारी
आजमगढ़ : बढ़ती मंहगाई के मुद्दे पर आमजन का ध्यान आकर्शित कराने और अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए कांग्रेसी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अखिलेश के गढ़ में अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव पंकज मोहन सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता ट्रैक्टर ट्राली को धक्का देते हुए जुलूस निकाला। ताकि लोगों को एहसास हो सके की पेट्रोल और डीजल का दाम आसमान छूने से इसका असर आमजन के जीवन पर किस प्रकार से पड़ रहा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी बाइक को ठेले पर रखकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग किया कि तेल की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण करे।
इस दौरान पंकज मोहन सोनकर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बेतहाशा कमी के बाद भी देश में पेट्रो पदार्थ के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज हालत यह है कि देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है। जिससे आम आदमी परेशान है। तेल के दाम बढ़ने से इस महामारी में महंगाई भी बढ़ रही है। उन्होेने सरकार से मांग किया कि तेल के बढ़ते दमों पर अंकुश लगाया जाय।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि सरकार जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है और अपना खजाना भर रही है। यदि सरकार तत्काल डीजल व पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेसी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेज बहादुर यादव,पुनवासी प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, मुन्नू यादव, अजीत राय, शीला भारती, नजम समीम , जगदंबिका चतुर्वेदी, राजबली राम, आशुतोष सिंह रजत संतोष व अन्य लोग उपस्थित रहे ।