
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव में बडे़ भाई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले छोटे भाई और उसकी पत्नी को पुलिस ने आज भीमवर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि मृतक शराबी किस्म का व्यक्ति था, और आये दिन घर में लड़ाई-झगड़े करता था। घटना वाली रात उसने अपनी मां को बेरहमी से पीट दिया। जिसके बाद छोटे भाई ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव के रहने वाले अविनाश सिंह की मां ने हाल में भूमि को किसी को बैनामा किया था। जिसमें करीब पांच लाख 90 हजार रूपये मिले थे। जिसमें से उसकी मां ने मिले रूपये में तीन हिस्सा लगा दिये। जिसमें बड़े बेटे अविनाश सिंह को करीब दो लाख रूपये और छोटे अंकित सिंह को भी दो लाख और शेष अपने पास रख लिया था। शेष बचे रूपये के लिए अविनाश सिंह अपने लेने के लिए लगातार मां से मारपीट करता था। लेकिन उसकी मां बेटे की हरकतों को देखते हुए उसे रूपया नहीं देना चाहती थी। घटना वाली रात बड़े बेटे ने रूपये के लिए जब अपनी मां को मार-पीट रहा था। जानकारी के बाद छोटा भाई ने रोकने का प्रयास किया तो बड़ा भाई छोटे भाई से भीड़ गया।इसी दौरान छोटे भाई ने चाकू से वार कर बड़े भाई अविनाश सिंह की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी भाई अंकित सिंह और उसकी पत्नी गोल्डी सिंह को भीमवर बाजार से आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।