
रिपोर्ट : ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी
आजमगढ़ : अयोध्या राम मंदिर विवाद में सुनावाई पूरी होने के बाद 17 नवंबर के पूर्व फैसला आने की आहट के बीच आजमगढ़ में प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना हो गया है। एडीजी वाराणसी जोन ब्रजभूषण ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दंगा नियंत्रण के उपकरण को शत प्रतिशत कर्मचारियों को उपलब्ध कराने तथा पुरानी बुलेटप्रूफ जैकेटों को बदलने का निर्देश दिया। एडीजी ने अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने और दूसरों की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।
बता दें कि अयोध्या मामले में सुनवायी पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगई 17 नवंबर को सेवा निवृत्त होने से पूर्व इस मामले में फैसला सुनाएंगे। फैसला क्या होगा किसके पक्ष में होगा इसकी चर्चा जोरो पर है। फैसले को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले, फैसले के बाद शरारती तत्व माहौल न बिगाड़ सके इसके लिए प्रशासन अभी से रणनीति बनाने में जुटा है। एलआईयू, आइबी को सक्रिय कर दिया गया है।
जिले के वार्षिक निरीक्षण के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी ब्रजभूषण ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरन उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की।
एडीजी ने कहा कि सेफ्टी एवं सिक्योरिटी से जुड़े उपकरण, दंगा रोधी उपकरण पूरी तरह दुरूस्त होने चाहिए। हमारा प्रयास है कि शत प्रतिशत जवानों के पास दंगा निरोधी उपकरण हो। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि कुछ उपकरण खराब है या लंबे समय से उनका उपयोग नहीं हुआ है। ऐसे उपकरण को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। बुलेटप्रूफ जैकेट सभी थानों में प्रचूर मात्रा में हो इसकी भी जांच की गयी है। निर्देश दिया गया है कि यदि कोई जैकेट खराब है तो उन्हें तत्काल बदल दिया जाय। यहां कुछ कैमरे मिले है जिनका उपयोग नहीं हुआ है। इन कैमरों को एंटी रोमियो टीम को देने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि थानों में ग्रूप बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा गया है। ग्रूप में जुडे लोगों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। अफवाह फैलाने वालों पर हमारी नजर है। अफवाह चाहे सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जाय अथवा मुंह से बोलकर फैलायी जाय सबकी मानीटरिंग हो रही है। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए सेल का गठन किया गया है। जो पूरी तरफ नजर गड़ाए हुए है। अगर कोई अफवाह फैलाता है, माहौल को खराब करता है अथवा किसी की भावना को आहत करता है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।