
रिपोर्ट : प्रिंस यादव
आजमगढ के जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरूमपुर गांव के समीप गुरूवार को पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी कुख्यात बदमाश लक्ष्मण यादव को ढ़ेर कर दिया। जबकि बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी जबकि एक सिपाही जख्मी हो गया है। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आज अलसुबह पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह को सूचना मिली कि एक ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए बाइक सवार दो बदमाश जा रहे है। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर स्वाट और महराजगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरूमपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को आता हुआ देखकर पुलिस ने रूकने का इशारा किया। बाइक सवार रूकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया और पानी से भरे धान के खेतों में भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग में सिपाही सुरेन्द्र यादव घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी फायरिंग शुरू की। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो जाने में कामयाब रहा है। घायल बदमाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी। बदमाश की पहचान पूर्वांचल के कुख्यात डेढ़ लाख के इनामी अपराधी लक्ष्मण यादव जो देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज, आजमगढ के रूप में हुई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लक्ष्मण यादव के खिलाफ पूर्वांचल के कई थानों में करीब 34 मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज है। अभी हाल में ही अम्बेडकर नगर के रहने वाले सेवानिवृत्त डीआईजी जेपी सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसके गैंग के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।