
ब्यूरों रिपोर्ट : खबरी लाल
आजमगढ़ : पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे जिले में जुमा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गयी। नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। गुरूवार की देर रात से पुलिस और प्रशासन जुमा की नमाज को सम्पन्न कराने के लिए शहर से लेकर गांवों तक पुलिस और पैरामिट्री के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति की अपील कर रहा था। सुबह होते ही सभी मस्जिदों के आस-पास पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी लगे थे। एक तरफ जहां डीआईजी और कमिश्नर सरायमीर, निजामाबाद में भ्रमण कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी भ्रमण के बाद पल-पल की रिपोर्ट ले रहे थे। नगर के जामा मास्जिद, दलालघाट, बिलरियागंज, मुबारकपुर, सरायमीर, निजामाबाद, देवगांव आदि स्थानों पर नमाज सम्पन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद जिले में एक दिन पूर्व ही हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही प्रमुख मस्जिदों के आस-पास शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही आरएएफ व पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय आरएएफ के जवानों के साथ शहर के तकिया, कोट, पहाड़पुर, ब्रह्मस्थान, बदरका, पांडेय बाजार, जामा मस्जिद, दलालघाट, बाज बहादुर आदि मोहल्लों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे।
सरायमीर संवाददाता यासिर के अनुसार डीआईजी जे रविद्र गोंड, मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस फोर्स के साथ फरिहां, सरायमीर, संजरपुर, खुदादादपुर, फूलपुर व अंबारी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर वहां के हालात की जानकारी ली। इसी के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर अमन चैन रखने की गुजारिश भी की। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शहर के अलावा मुबारकपुर व बिलरियागंज क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
वही लालगंज प्रतिनिधि हमीद्दुल्ला शेख के अनुसार जुमे की नमाज को लेकर जगह-जगह फोर्स तैनात रही। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक व सीओ लालगंज अजय यादव फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते दिखे। वहीं नमाज सम्पन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।