KHABRI LAL : आजमगढ़ में अनियंत्रित ट्रक ने बरपाया कहर,दो मासूम समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

0
467
Advertisement Girl in a jacket

 

 

अरुण यादव

आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक और आटो में आमने-सामने हुए टक्कर में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि आटो में सवार 6 लोग घायल जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है। दुघर्टना इतनी भीषण थी कि आटो के परखच्चे उड गये। स्थानीयों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आजमगढ़ शहर से एक आटो दस सवारियों को लेकर छतवारा की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही मुसेपुर रेलवे क्रांसिंग से आगे गिरधरपुर गांव के समीप पहुंचा की सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आटो को टक्कर मारते हुए एक मकान में घुस गया। हादस इतना भीषण था कि आटो के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में आटो में सवार दो बच्चें और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था इसलिए हादसा हुआ। वही पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडये ने बताया हादसे में 2 बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुए है। जबकि 6 लोग घायल है, जिसमें एक अज्ञात बच्चे का पैर कट गया है जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भेजा जा रहा है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया जबकि चालक की तलाश की जा रही है ।