मौत बनकर गिरी बिजली से हाहाकार ! 24 लोगो की मौत से सहमा यूपी,2 दर्जन लोग घायल

0
769
Advertisement Girl in a jacket

डेस्क रिपोर्ट :: अवनीश उपाध्याय

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार की रात मौत बनकर गिरी बिजली से हाहाकार मच गया। यूपी के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा फतेहपुर और कानपुर के है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए है। घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों की भी मौत हुई है।
फतेहपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गम्भीर है। आकाशीय बिजली से एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है।

वही गाजीपुर में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के टोडरपुर की है।

कानपुर देहात: कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के सराय गांव की है।

जालौन: जालौन में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई।

​कानपुर: कानपुर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है।
आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घाटमपुर थाना क्षेत्र में चार महिला एक युवक समेत पांच लोगों की मौत हुई है। सजेती में बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हुई है। सजेती, कुष्मांडा और सयोड़ी गांव में बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हुई है।

चित्रकूट: चित्रकूट में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झांसी: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 किसानों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक किसान बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान खेतों पर धान की रोपाई कर रहे थे। मोठ थाना क्षेत्र के कई गांव आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ और भाजपा विधायक मौके पर पहुंच गए ।