KHABRI LAL : तालाब में नहाने गए चचेरे भाइयों सहित एकही गांव के तीन छात्रों की डूबने से मौत,मचा कोहराम

0
1019
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : रविकांत

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुवां गांव में तालाब में नहाने गए तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जाल डालकर किसी तरह शव को बरामद किया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम, सीओ सहित कई अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।

बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुवां गांव निवासी सुहेल 15 पुत्र मुन्नौवर, कुरैश 13 पुत्र हारून व रिजवान 13 पुत्र करीम कक्षा आठ के छात्र थे। तीनों शुक्रवार की पूर्वांह्न करीब 11 बजे गांव के लड़कों के साथ सिवान में स्थित कनोखर तालाब में नहाने गये थे। तीनों छात्र सबसे पहले तालाब में उतरे और गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख बाकी के लड़के दौड़कर गांव में पहुंचे और लोगों को सूचित किया। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तीनों किशोर डूब चुके थे। ग्रामीणों ने जाल डालकर घंटों के प्रयास के बाद तीनों का शव बरामद किया।

तीन किशोरों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं परिवार में कोहराम मचा है। मृतक सुहेल चार भाइयों में सबसे बड़ा था जबकि रिजवान और कुरैश दो भाइयों में बड़े थे। कुरैश का पिता मुंबई रहता है जबकि दो अन्य छात्रों के पिता गांव में रहकर फर्नीचर का काम करते हैं। घटना की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव व सीओ लालगंज अजय यादव मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ गए। साथ ही गांव के लोगों ने परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग की। अधिकारियों ने नाबालिग होने का हवाला देते हुए सहायता देने से इनकार कर दिया। बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक रिजवान के पिता करीम ने बताया कि तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। कब वे तालाब में नहाने चले गए उन्हें नहीं मालूम। उन्हें घटना की सूचना गांव के बच्चों से तब मिली जब तीनों तालाब में डूब चुके थे।