
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष को फोन पर धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस के आलाधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी है ।
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के रहने वाले शौकत अली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष है। इनका आरोप है कि वे अपने एक निजी कार्य से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान जब वे सुल्तानपुर के समीप पहुंचे तभी एक व्यक्ति ने शौकत को फोन किया। फोन करने वाले ने अपने को आजमगढ़ जिले के तकिया मुहल्ले का निवासी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन पर मिली धमकी के बाद शौकत सकते में आ गये। इसके बाद उन्होने यूपी पुलिस और पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीटर पर शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। शौकत का कहना है उन्हे पहली बार जान से मारने की धमकी मिली है ।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष की तहरीर पर अहिरौला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।