KHABRI LAL : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा ताता

0
966
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : हमीदुल्ला शेख

आजमगढ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लफीया गांव में समाजसेवी नित्यानंद सिंह (नितालू) के बाबा दयाशंकर सिंह (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की तेरहवी में भाजपा नेता खड़ग बहादुर सिंह शामिल हुए। उन्होने मृत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया। देर शाम तेरहवी में शामिल हुए भाजपा नेता खड़ग बहादुर सिंह ने मृत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद परिजनों से मुलाकात की और उन्हे सान्त्वना देते हुए कहा कि वह परिवार के हर दुख और सुख में साथ है। इस बीच प्रधान कमलेश सिंह ,सत्या, राजेश,दुर्ग विजय सिंह,दीपक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।