
आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर की दूर पर स्थित जहानागंज थाने पर तैनात थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया पूरे क्षेत्र की जनता की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या अपराधी क्या आमजन सभी चर्चा करने से अपने को रोक नहीं पा रहे हैं। हो भी क्यों ना पूरी रात चक्रमण कर जहानागंज की जनता को चैन की नींद सोने के लिए विश्वास दिला रही ज्ञानू ने अपराधियों की रातों की नींद उड़ा दी हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शनिवार की देर रात का वीडियो बयां कर रहा है पूरे क्षेत्र का हाल तो यह है कि अपराधी क्षेत्र छोड़ने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।
आजमगढ़ जिले में लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी ज्ञानू प्रिया को क्षेत्र में अमन चैन कैसे कायम रहे इसका बखूबी ज्ञान है। लेडी सिंघम ने जहानागंज थाने के लगभग हिस्ट्रीशीटर की फाइल खोलने का मन बना लिया है। यही नहीं इन दिनों उप निरीक्षक रमेश पटेल का भी डंडा जमकर बोल रहा है। 3 वर्ष पहले बरदह थाने से जहानागंज थाने में आए उप निरीक्षक रमेश पटेल ने पूरे लॉकडाउन के दौरान लोगों को नियमों का जमकर पाठ पढ़ाया
प्रोफ़ेसर के विश्वास को मजबूत कर रही हैं ज्ञानू
जिले के बड़े कप्तान प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने जब जहानागंज की कमान ज्ञानू प्रिया के हाथ में प्रयोग के रूप में सौंपा तो ज्ञानू प्रिया ने प्रोफेसर साहब के प्रयोग को सफल करते हुए दिन रात मेहनत कर न सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया बल्कि शहर छोड़ने को मजबूर कर दिया।