
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर दुकानदार को घायल कर दिया। सीने और गर्दन में गोली से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। मौके पर सीओ सदर और सीओ सिटी पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गए हैं।
आप बतादें घायल श्याम सिंह रानी की सराय थाने के अंधौरी गांव का निवासी है। उसकी रानी की सराय बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल और वेल्डिंग की दुकान है। वह रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। जैसे ही गांव के पास पहुंचा की दो बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश फायर करते हुए फरार हो गये। गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत मच गयी। आनन-फानन में लोग उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराये जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। तलाशी के दौरान दो खोखा बरामद किया गया है । तलाश जारी है। सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। अभी तक कारण नहीं पता चल सका है।