कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी “ज्योति” ऐसे कोई बेवफ़ा नहीं होता ! तुम्हारा उज्जवल

0
2248
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

 

आजमगढ़ : “अजब प्रेम की गजब कहानी” जानकर पुलिस का भी दिमाग चकरा गया। मामला आजमगढ़ जिले का है जहां एक प्रापर्टी डीलर की गोली लगने से मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतक की कार से मिले सोसाइट नोट और फेसबुक पोस्ट के आधार पर जब छानबीन को आगे बढ़ाया तो उसका भी दिमाग चकरा गया। प्रापर्टी डीलर की मौत नहीं बल्कि आत्महत्या की तरफ ईशारा कर रही है। वही पुलिस ने भी दावा किया है इस उलझी हुई पहेली को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा।

आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी उज्जवल सिंह शहर कोतवाली के लक्षिरामपुर की रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। दोनों अलग-अलग बिरादरी के चलते युवती के घर वाले शादी को राजी नहीं थे। इसी बीच जनवरी 2019 में दोनों ने कोर्ट मैरेज कर मंदिर में शादी कर लिये। शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी साथ कुशीनगर जनपद में रहने लगे। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व उज्जवल की पत्नी ज्योति गुप्ता को उसके मायके के लोगों ने जबरन कुशीनगर से घर वापस लाये। और जब उज्जवल अपनी पत्नी को वापस बुलाना शुरू किया तो ज्योति ने वापस आने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर शुक्रवार की शाम को वह ज्योति के घर के सामने अपनी कार से पहुंचा। और फोन कर उसे अपने साथ चलने के लिए बुलाने लगा। लेकिन उसने साथ जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उज्जवल ने पहले फेसबुक पर अपनी शादी के वीडियो और साथ ही फोटो के साथ ही सुसाइट नोट पोस्ट कर अपनी स्विफ्ट कार में गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उज्जवल की मौत हो गयी। इसी के साथ दोनों की प्रेेम कहानी का अंत हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। करीब 12 घंटे के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में नाकाम रही है। दरअसल उज्जवल को उसकी लाक हुई कार में उसे दो लगी थी। कार का कोई शीशी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। कार से पुलिस ने अवैध पिस्टल, मोबाइल फोन और सुसाइट नोट बरामद किया था। सोसाइट नोट तक पुलिस की जांच सही थी लेकिन उज्जवल को किन परिस्थितियों में दो गोली लगी पुलिस इसी को लेकर हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गयीं। इसके एक सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच-पड़ताल की गयी लेकिन फुटेज के आधार पर यह प्रतीत नहीं हुआ कि किसी ने उज्जवल को गोली मारी है। अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या ही मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा ली जायेगी।