KHABRI LAL : थाईलैंड में सूरज ने फहराया तिरंगा ! जीता कास्य पदक

0
654
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : पटोंग बीच, फुकेट थाईलैंड में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप व 26 से 29 सितंबर तक कुआलालंपुर मलेशिया में आयोजित मलेशिया ओपेन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत के 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आजमगढ़ के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए थाइलैंड में कास्य पदक हासिल किया।
मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव क़्वाटर फाइनल तक ही पहुँच पाएं थे लेकिन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लाओस व किर्गिस्तान के खिलाडी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाडी व पूर्व विश्व चैंपियन शेख फिरदौस बीन शेख अब्दुल्ला हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया। विश्व चैंपियनशिप में सिंगापुर, मलेशिया, जापान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, लाओस, इंग्लैंड, फिलीपींस वियतनाम सहित कुल 20 देशों की टीमो ने प्रतिभाग किया था।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की पेंचक सिलाट खेल अब बहुत ही लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स खेल बन चुका है, इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल सर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास बना रही है। सूरज ने अपनी जीत का श्रेय गुरु जसपाल सिंह, अध्यक्ष पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, टीम मैनेजर पूरन मल जट, तारिक अहमद तथा अपने पिता सतीश चंद श्रीवास्तव को दिया।