
रिपोर्ट : हमीदुल्लाह
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप बहने वाली शारदा सहायक खंड-23 नहर में एक व्यक्ति का सर कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गयी है।
रसूलपुर ग्राम सभा के चौकी गांव के समीप से शारदा सहायक खंड 23 नहर गुजरी है। बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ग्रामीणों नहर के पास गए थे। तभी उनकी नजर नहर में उतराए 40 वर्षीय एक व्यक्ति के सिरविहीन शव पर पड़ी जिसे देख वे सन्न रह गए। पल भर में यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच किसी ग्रामीण ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की खबर पाकर सीओ लालगंज अजय कुमार यादव व देवगांव कोतवाल सुनीलचंद तिवारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने संभावना जताई है कि उक्त व्यक्ति की मौत चार-पांच दिन पूर्व हुई है जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया है। सिर न होने के चलते काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की पहचान न हो इसलिए उसके सिर को हमलावरों ने गायब कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।